कल से शुरू होगा रमजान का पाक महीना
रियाद : दुनियाभर में रोजा रखने वाले करोड़ों मुसलमानों के लिए रमजान का पाक महीना गुरूवार से शुरू होगा. सऊदी अरब और इंडोनेशिया जैसे अन्य मुस्लिम बहुल देशों ने घोषणा की है कि रमजान बुधवार से शुरू नहीं होगा. चांद के दिखने की गणना के आधार पर यह महीना शुरू होता है. रमजान में रोजा […]
रियाद : दुनियाभर में रोजा रखने वाले करोड़ों मुसलमानों के लिए रमजान का पाक महीना गुरूवार से शुरू होगा. सऊदी अरब और इंडोनेशिया जैसे अन्य मुस्लिम बहुल देशों ने घोषणा की है कि रमजान बुधवार से शुरू नहीं होगा. चांद के दिखने की गणना के आधार पर यह महीना शुरू होता है. रमजान में रोजा रखने के दौरान पानी का भी सेवन नहीं किया जाता है.
इस्लामी कैलेंडर में इस महीने को हिजरी कहा जाता है. मान्यता है कि हिजरी के इस पूरे महीने में कुरान पढ़ने से ज्यादा सबाब मिलता है. रोजा के दौरान कैफीन और सिगरेट जैसी लत से भी छुटकारा मिलने की संभावना रहती है. रोजा के दौरान मुसलमान खाना – पीना से दूर रहते हैं और यौन संपर्क , अपशब्द , गुस्सा करने से परहेज करते हैं. कुरान पढ़कर तथा सेवा के जरिये ध्यान एकाग्र रखा जाता है.