गोदावरी में पलट गयी नाव 23 लापता, पीएम ने जताया शोक
गोदावरी : आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के गोदावरी नदी में एक नांव डूब गयी. इस नांव में 40 लोग सवार थे.नांव में सवार सभी लोग नांव में गिर गये. अभी भी 23 लोग लापता बताये जा रहे हैं जबकि 17 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. […]
गोदावरी : आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के गोदावरी नदी में एक नांव डूब गयी. इस नांव में 40 लोग सवार थे.नांव में सवार सभी लोग नांव में गिर गये. अभी भी 23 लोग लापता बताये जा रहे हैं जबकि 17 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
इस बड़ी घटना के पीछे क्या कारण था इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पायी है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेज हवा के कारण यह घटना हुई है. नाव कोंदामोडालु से राजमहेंद्रवरम जा रही थी तभी यह हादसा हुआ.
पानी का बहाव तेज होने के कारण कई लोग लापता है. नांव में कितने लोग सवार थे इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन बताया जा रहा है कि नांव पर लगभग 40 लोग सवार थे. नांव में सवार दस लोग खुद तैर कर बाहर निकल गये. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और लापता लोगों के सुरक्षित वापस आने की कामना की है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में नौका डूबने की घटना से दुखी हूं. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. लापता लोगों की सुरक्षित वापसी की कामना करता हूं.’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आंध्र प्रदेश में गोदावरी नदी में नौका पलटने की घटना पर दुख जताया.