Loading election data...

येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलकात कर भाजपा को सरकार बनाने के लिए बुलाने का अनुरोध किया

बेंगलुरू : भाजपा के कर्नाटक इकाई के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने राज्यपाल विजुभाई वाला से मुलाकत की और उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया क्योंकि उनकी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है. भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 2:31 PM

बेंगलुरू : भाजपा के कर्नाटक इकाई के प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि उन्होंने राज्यपाल विजुभाई वाला से मुलाकत की और उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की अनुमति देने का अनुरोध किया क्योंकि उनकी पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है.

भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद येदियुरप्पा राजभवन गये और सर्वसम्मति से अपने चुने जाने संबंधी पत्र उन्हें सौंपा. भाजपा नेता ने बताया कि उन्होंने यथा शीघ्र मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की मंजूरी देने का अनुरोध राज्यपाल से किया. येदियुरप्पा ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह शीघ्र ही कोई ‘‘उपयुक्त” निर्णय करेंगे. उन्होंने संवाददताओं से कहा , ‘‘ हमें 100 फीसद यकीन है कि वह जल्द ही कोई निर्णय करेंगे.” इससे पहले येदियुरप्पा ने कहा था कि उन्हें सरकार बनाने का पूरा यकीन है.

उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक शंकर ने भाजपा को समर्थन देने का पत्र सौंपा है. केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि अप्राकृतिक तनाव पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा , ‘‘ लोग हमारे साथ हैं.” भाजपा नेता सुरेश कुमार तथा केएस ईश्वरप्पा ने भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी सरकार बनाएगी.

Next Article

Exit mobile version