Twitter पर भी छाया Karnataka Elections 2018, हुए 30 लाख से ज्यादा Tweet

नयी दिल्ली : कर्नाटक में विधानसभा चुनावों को लेकर सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर भी खूब चर्चा हुई. ट्विटर पर लगभग तीन सप्ताह में 30 लाख से अधिक बार कर्नाटक चुनाव का जिक्र हुआ. कंपनी के बयान में कहा गया है कि 25 अप्रैल से 15 मई के दौरान उसके उपयोक्ताओं ने 30 लाख से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 6:42 PM

नयी दिल्ली : कर्नाटक में विधानसभा चुनावों को लेकर सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर भी खूब चर्चा हुई.

ट्विटर पर लगभग तीन सप्ताह में 30 लाख से अधिक बार कर्नाटक चुनाव का जिक्र हुआ.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि 25 अप्रैल से 15 मई के दौरान उसके उपयोक्ताओं ने 30 लाख से अधिक बार #KarnatakaElections2018 के संबंध में चर्चा की.

इसके अनुसार कर्नाटक के इन विधानसभा चुनावों पर देश भर से उसके उपयोक्ताओं में उत्सुकता देखने को मिली, जिन्होंने संबद्ध चर्चाओं आदि में भाग लिया.

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में 222 सीटों के लिए 12 मई को मतदान हुआ और नतीजे 15 मई को आये.

वैसे ताजा खबर के मुताबिक, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे तो आ गये हैं लेकिन अभी तक सरकार को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है.

कांग्रेस-जेडीएस लगातार बहुमत का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी कह रही है कि वह सबसे पार्टी है. सभी की नजरें अब राजभवन पर टिकी हैं.

कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की. आपको बता दें कि कर्नाटक में 222 सीटों पर मतदान हुआ था, इस हिसाब से बहुमत के लिए 112 विधायकों का समर्थन ही चाहिए.

इस बीच जेडीएस नेता और सीएम कैंडिडेट एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया है कि उन्होंने 116 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी है.

Next Article

Exit mobile version