17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले 12 घंटे में दिखेगा चक्रवाती तूफान ‘सागर’ का असर, तेज हवा के साथ होगी बारिश, पश्चिमोत्तर राज्यों में अलर्ट

नयी दिल्ली : मौसम विभाग की ओर से आज दोपहर में एकबार फिर चेतावनी जारी की गयी. डॉ के साथीदेवी ने बताया कि अगले दिनों दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की आशंका है. उन्होंने बताया कि राजस्थान में धूल भरी आंधी आने की आशंका है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, […]


नयी दिल्ली :
मौसम विभाग की ओर से आज दोपहर में एकबार फिर चेतावनी जारी की गयी. डॉ के साथीदेवी ने बताया कि अगले दिनों दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की आशंका है.

उन्होंने बताया कि राजस्थान में धूल भरी आंधी आने की आशंका है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी.

मौसम विभाग ने की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार अरब सागर के बीच में यमन के पास ‘गल्फ अॅाफ एडन’ में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी पहचान चक्रवाती तूफान ‘सागर’ के रूप में की जा रही है. यह तूफान अगले 12 घंटे में पश्चिम की ओर बढ़ेगा. वहीं अगले 24 घंटे में यह पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ेगा. जिसके कारण 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होने की भी आशंका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें