अगले 12 घंटे में दिखेगा चक्रवाती तूफान ‘सागर’ का असर, तेज हवा के साथ होगी बारिश, पश्चिमोत्तर राज्यों में अलर्ट

नयी दिल्ली : मौसम विभाग की ओर से आज दोपहर में एकबार फिर चेतावनी जारी की गयी. डॉ के साथीदेवी ने बताया कि अगले दिनों दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की आशंका है. उन्होंने बताया कि राजस्थान में धूल भरी आंधी आने की आशंका है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2018 3:32 PM


नयी दिल्ली :
मौसम विभाग की ओर से आज दोपहर में एकबार फिर चेतावनी जारी की गयी. डॉ के साथीदेवी ने बताया कि अगले दिनों दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की आशंका है.

उन्होंने बताया कि राजस्थान में धूल भरी आंधी आने की आशंका है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी.
मौसम विभाग ने की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार अरब सागर के बीच में यमन के पास ‘गल्फ अॅाफ एडन’ में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी पहचान चक्रवाती तूफान ‘सागर’ के रूप में की जा रही है. यह तूफान अगले 12 घंटे में पश्चिम की ओर बढ़ेगा. वहीं अगले 24 घंटे में यह पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ेगा. जिसके कारण 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होने की भी आशंका है.

Next Article

Exit mobile version