PM मोदी के दौरे से पहले JKLF प्रमुख यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया

श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 मई के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले पुलिस ने जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक को गुरुवारको हिरासत में ले लिया. जेकेएलएफ प्रवक्ता ने कहा कि मलिक को शहर में अबी गुजर क्षेत्र स्थित जेकेएलएफ कार्यालय के पास से हिरासत में लिया गया. प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2018 7:18 PM
श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 मई के जम्मू कश्मीर दौरे से पहले पुलिस ने जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक को गुरुवारको हिरासत में ले लिया.
जेकेएलएफ प्रवक्ता ने कहा कि मलिक को शहर में अबी गुजर क्षेत्र स्थित जेकेएलएफ कार्यालय के पास से हिरासत में लिया गया. प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तारी के तत्काल बाद मलिक को कोठीबाग पुलिस थाने स्थानांतरित कर दिया गया. मलिक ने अपनी गिरफ्तारी से पहले जेकेएलएफ कार्यालय के बाहर मीडिया से कहा कि नयी दिल्ली ने कश्मीर में ‘सभी शांतिपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों को अवरुद्ध कर दिया है.’
मलिक ने कहा, ‘आज पवित्र रमजान का पहला दिन है और इस दिन मुझे गिरफ्तार किया जा रहा है. यह जम्मू कश्मीर में भारतीय लोकतंत्र की वास्तविकता है जिसने कश्मीर में सभी शांतिपूर्ण राजनीतिक गतिविधियों को अवरुद्ध कर दिया है.’ मलिक ले कहा कि ‘ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 मई के राज्य के दौरे के मौके पर पूर्ण बंद का आह्वान किया है.

Next Article

Exit mobile version