कर्नाटक : कांग्रेस-जेडीएस ने अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए ऐसे की है मोर्चाबंदी

हैदराबाद/बेंगलुरु/तिरूवनंतपुरम : कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सिद्धारमैया सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने के लिए किये जा रहे प्रयास को लेकर कांग्रेस और जनता दल सेकुलर परेशान हैं. दोनों पार्टियों ने अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए जोरदार मोर्चाबंदी की है, हालांकि इसके बावजूद कांग्रेस के चार विधायक लापता हैं. दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 11:17 AM

हैदराबाद/बेंगलुरु/तिरूवनंतपुरम : कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सिद्धारमैया सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल करने के लिए किये जा रहे प्रयास को लेकर कांग्रेस और जनता दल सेकुलर परेशान हैं. दोनों पार्टियों ने अपने विधायकों को टूट से बचाने के लिए जोरदार मोर्चाबंदी की है, हालांकि इसके बावजूद कांग्रेस के चार विधायक लापता हैं. दो निर्दलीय विधायकों की निष्ठा पर प्रश्न चिह्न लगा हुआ है और 104 विधायकों वाली भाजपा को मात्र सात अतिरिक्त विधायकों की ही जरूरत है.

कांग्रेस ने अपने विधायकों को तीन बसों में भर कर रात भर के सफर के बाद बेंगलुरु से आज सुबह हैदराबाद लाया है. उन्हें हैदराबाद के ताज कृष्ण होटल में ठहराया गया है. आज सुबह वहां पहुंचने पर विधायकों की अागवानी तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने की.

उधर, हैदराबाद के पार्क हयात होटल में भी विधायकों के रुकने का प्रबंध किया गया है. कर्नाटक के कांग्रेसी सांसद डीके सुरेश यहां पहले से ही मोर्चा संभाले हुए थे. उन्होंने सुबह न्यूज एजेंसी एएनआइ से कहा कि हमने उनके लिए यहां हर चीज का प्रबंध किया है. उन्होंने बताया था कि उनकी पार्टी कांग्रेस व जेडीएस दोनों दलों के विधायक यहां पहुंचने वाले हैं. तेलंगाना में टीआरएस का शासन है और वह भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने की कवायद में जुटा है. इसलिए कांग्रेस-जेडीएस को यह महफूज ठिकाना लगा.

उधर, वाम शासित राज्य केरल ने कांग्रेस व जेडीएस के एमएलए को अपने यहां आने का न्यौता दिया है. केरल के पर्यटन मंत्री कडाकमपल्ली सुरेंद्रन ने खरीद – फरोख्त से बचने के लिए कर्नाटक के कांग्रेस औरजेडीएस के विधायकों कोअपनेयहां आनेको कहा. इस तरह की अटकलें चलरही थीं कि दोनों दलों में तोड़फोड़ को टालने के लिए इन विधायकों को कोच्चि ले जाया जा सकता है.

पर्यटन मंत्री सुरेंद्रन ने अपने नन वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘‘ विभिन्न स्रोतों से खबरें आ रही हैं कि कर्नाटक के निर्वाचित प्रतिनिधि केरल की यात्रा कर रहे हैं. राज्य के पर्यटन मंत्री होने के नाते हम उनका स्वागत करते हैं और उनकी सहायता करते हुए हमें खुशी होगी. यहां खरीद – फरोख्त का भी कोई अंदेशा नहीं होगा.’ इससे पहले 15 मई को केरल सरकार ने कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायकों को थकान मिटाने के लिए अपने यहां आने का अनूठा न्यौता दिया था.

वहीं,केरलकीवाम सरकार में शामिल व मंत्रीपदसंभाल रहे जेडीएस के विधायक एमटीथाॅमसने कहा किमैंइसबातको लेकर आश्वस्त था किकर्नाटक के जेडीएसविधायकविमानसे नहीं आ रहे हैं, इसलिए वेकुरनूल (आंध्रप्रदेश) जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम उनकेगंतव्य को लेकर निश्चितनहीं है, पर वेवहां आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा किवेकल ही उनके यहां आने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन नागरिक उड्डयन विभाग ने उन्हें चार्टर फ्लाइट से आने की अनुमति नहीं दी.


https://www.prabhatkhabar.com/news/politics/karnataka-hd-deve-gowda-narendra-modi-bharatiya-janata-party-rahul-gandhi-indian-national-congress-talk/1158619.html
https://www.prabhatkhabar.com/news/politics/karnataka-hd-deve-gowda-narendra-modi-bharatiya-janata-party-rahul-gandhi-indian-national-congress-talk/1158619.html

Next Article

Exit mobile version