पाकिस्तान को भी सकारात्मक जवाब देना होगा : महबूबा
जम्मू : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि भारत की शांति की पहल के जवाब में पाकिस्तान को भी कदम उठाकर इसका सकारात्मक जवाब देना होगा और क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति के प्रयासों में योगदान देना होगा. महबूबा ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में पाकिस्तान की गोलाबारी में […]
जम्मू : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि भारत की शांति की पहल के जवाब में पाकिस्तान को भी कदम उठाकर इसका सकारात्मक जवाब देना होगा और क्षेत्र में दीर्घकालिक शांति के प्रयासों में योगदान देना होगा. महबूबा ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जतायी. उन्होंने आज एक ट्वीट में कहा , ‘ पाकिस्तान को भी कदम उठाकर इसका सकारात्मक जवाब देना होगा और दीर्घकालिक शांति के प्रयासों में योगदान करना होगा,’ महबूबा ने कहा कि जम्मू में सीमा पर गोलीबारी जारी रहना पीड़ा और चिंता का विषय है.
उन्होंने ट्वीट किया ,‘ दुख की बात है कि हमारे देश ने रमजान के दौरान अभियान रोककर शांति पहल शुरू करने में बढ़त हासिल की लेकिन पाकिस्तान ने इस पवित्र महीने के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया. ‘ पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से जम्मू जिले के आरएसपुरा , अरनिया , सुचेतगढ़ और बिशनाह सेक्टरों में आज दिन में नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी और गोलाबारी में चार नागरिक मारे गए और बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. इसमें 12 लोग घायल हुए हैं.