पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर में हाइ अलर्ट

श्रीनगर : पीएम नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा एजेंसियों की चिंता पाक गोलाबारी और पिछले हफ्ते इस ओर घुसे पांच आतंकी हैं, जिन्हें अभी तक तलाशा नहीं जा सका था. प्रधानमंत्री अपने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 9:37 AM

श्रीनगर : पीएम नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा एजेंसियों की चिंता पाक गोलाबारी और पिछले हफ्ते इस ओर घुसे पांच आतंकी हैं, जिन्हें अभी तक तलाशा नहीं जा सका था. प्रधानमंत्री अपने एक दिवसीय दौरे की शुरुआत लेह से करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री जम्मू विवि के जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम जायेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर में रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जोजिला सुरंग का शिलान्यास भी करेंगे. करीब 6,800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सुरंग एशिया की सबसे लंबी दोतरफा यातायात सुविधा वाली सुरंग होगी. मोदी लेह के जीवे-त्साल में जोजिला सुरंग पर काम आरंभ किये जाने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इसके बाद श्रीनगर और जम्मू में रिंगरोड परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे. इन दोनों परियोजनाओं पर 3,884 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.

पाक को इस पाक महीने की भी कद्र नहीं : महबूबा
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर शुक्रवार को पाकिस्तान की आलोचना की. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि जम्मू में सीमा पर लगातार गोलीबारी दुख और चिंता का विषय है. हमारे देश ने आगे बढ़कर रमजान के दौरान अभियान नहीं चलाने की घोषणा कर शांति की पहल की, लेकिन दुखद है कि पाकिस्तान ने इस पाक महीने की भी कद्र नहीं की. महबूबा ने कहा कि पाकिस्तान को भी परस्पर तौर पर केंद्र की तरह शांति की पहल करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version