गुजरात के भावनगर में भीषण सड़क हादसा, 19 की मौत
भावनगर: गुजरात के भावनगर में शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गयी. हादसे में लगभग सात लोगों के घायल होने की भी खबर है जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा भावनगर के बावलियारी […]
भावनगर: गुजरात के भावनगर में शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत हो गयी. हादसे में लगभग सात लोगों के घायल होने की भी खबर है जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.
हादसा भावनगर के बावलियारी गांव के पास अहमदाबाद रोड पर हुआ. बताया जा रहा है कि हादसा सीमेंट से भरे ट्रक के पलटने पर हुआ. जानकारी के अनुसार, मरने वाले सभी लोग भावनगर के सरतानपर गांव के मजदूर थे जो रोजगार के लिए सूरत जा रहे थे.
मृतकों में 3 बच्चे, 12 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक में कुल 30 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा