आज ही के दिन जन्म हुआ था मशहूर साहित्यकार रस्किन बांड का

नयी दिल्ली : आज यानी 19 मई का दिन साल का 139वां दिन है और इस तारीख के नाम पर इतिहास में बहुत सी घटनाएं दर्ज हैं. 19 मई को ही ज्यां पियरे क्रिस्टीन ने 1743 में सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित किया था. भारत के शुरूआती उद्योगपतियों में से एक जमशेदजी नुसरवान जी टाटा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 10:37 AM


नयी दिल्ली :
आज यानी 19 मई का दिन साल का 139वां दिन है और इस तारीख के नाम पर इतिहास में बहुत सी घटनाएं दर्ज हैं. 19 मई को ही ज्यां पियरे क्रिस्टीन ने 1743 में सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित किया था. भारत के शुरूआती उद्योगपतियों में से एक जमशेदजी नुसरवान जी टाटा की मौत 19 मई को ही हुई थी और महात्मा गांधी के सीने में गोलियां दागने वाले नाथू राम गोडसे ने 19 मई के दिन इस दुनिया में कदम रखा था. 19 मई के नाम पर इतिहास में दर्ज अन्य महत्‍वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है. 1521: उसमानी सेना ने भयानक लड़ाई के बाद बालकान प्रायद्वीप में योगोस्लाविया की राजधानी बेलग्राद पर अधिकार कर लिया. 1743 : ज्यां पियरे क्रिस्टीन ने 1743 में सेंटीग्रेड तापमान पैमाना विकसित किया. 1904 : भारत के पहले उद्योगपतियों में से एक टाटा समूह के संस्थापक ‘जमशेद जी टाटा का निधन .

1910 : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले ‘नाथूराम गोडसे का जन्म.

1934 : अंग्रेज़ी भाषा के प्रसिद्ध भारतीय लेखक "रस्किन बांड का जन्म.

1936 : ब्रिटेन के अविष्कारक रॉबर्ट डेटसन वाट ने रडार बनाया और यह मशीन सबसे पहले ब्रिटेन के हवाई अडडे पर स्थापित की गयी. 1950 : मिस्र ने स्वेज नहर को इजरायली जहाजों के लिए बंद करने की घोषणा की. 1971 : भारतीय नौसेना का पहला पनडुब्बी अड्डा वीर बाहू विशाखापत्तनम में शुरू हुआ.

1979 : हिंदी के शीर्ष साहित्यकार ‘हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का निधन. 2002 : चार सदियों की दास्ता के बाद पूर्वी तिमोर नयी सहस्त्राब्दी के पहले नये राष्ट्र के रूप में विश्व मानचित्र पर उभरा.

2008 : भारतीय नाटककार और रंगमंचकर्मी ‘विजय तेंदुलकर का निधन.

2008 : भारत एवं चीन के बीच 2008 में नाथुला से व्यापार पुनः शुरू हुआ.

Next Article

Exit mobile version