जम्मू-कश्मीर : डोडा में नाबालिग से Attempt to Rape के आरोप में टीचर Arrest
भदेरवाह (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सरकारी स्कूल के एक अध्यापक ने 13 साल की एक छात्रा को कथित रूप से अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 48 वर्षीय अध्यापक […]
भदेरवाह (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सरकारी स्कूल के एक अध्यापक ने 13 साल की एक छात्रा को कथित रूप से अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 48 वर्षीय अध्यापक एसके मनहास को शुक्रवार की शाम को उसके खेलानी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें : नाबालिग से की रेप की कोशिश, ग्रामीणों ने की पिटाई, जूते की माला पहनाई
इससे पहले छात्रा के माता-पिता ने पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपी ने उससे बलात्कार की कोशिश की. भदेरवाह पुलिस थाना प्रभारी मुनीर खान ने शिकायत के आधार पर बताया कि अध्यापक ने सुबह की प्रार्थना के समय छात्रा के बैग में लिपस्टिक की तलाशी के बहाने उसे कक्षा में बुलाया. इसके बाद, उसने दरवाजा बंद कर दिया और बलात्कार की कोशिश की.
खान ने बताया कि छात्रा द्वारा स्कूल प्रबंधन और माता-पिता को इस बारे में जानकारी दिये जाने के बाद सरकारी माध्यमिक विद्यालय का अध्यापक वहां से भाग गया. इस बीच, गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्कूल के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया और आरोपी अध्यापक को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की.