24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महबूबा की तारीफ : कश्मीर में अभियान रुकने से प्रधानमंत्री मोदी पर लोगों का भरोसा बढ़ा

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में आतंकवाद विरोधी अभियान रोकने की घोषणा करने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस कदम से उन पर लोगों का विश्वास बढ़ गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 330 मेगावाट की किशनगंगा विद्युत परियोजना का उद्घाटन किये […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में आतंकवाद विरोधी अभियान रोकने की घोषणा करने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस कदम से उन पर लोगों का विश्वास बढ़ गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 330 मेगावाट की किशनगंगा विद्युत परियोजना का उद्घाटन किये जाने के मौके पर कहा कि निश्चित ही यह एक बड़ा कदम है, जिसके लिए साहस की जरूरत है. आपने वह साहस दिखाया है.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान को भी सकारात्मक जवाब देना होगा : महबूबा

उन्होंने कहा कि न केवल राजनीतिक दल बल्कि राज्य में हर व्यक्ति उसके जख्म पर मरहम लगाने को लेकर आपके प्रति आभारी है. राज्य की जनता हिंसा के दलदल से उबरने के लिए इस कदम के जवाब में शाति के मार्ग पर 10 कदम चलने को तैयार है. महबूबा ने कहा कि यहां लोग मानते हैं कि यही वो प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने यह साहसपूर्ण कदम उठाया है और यही वो हो सकते हैं, जिनमें आगे बढ़ने और जम्मू-कश्मीर के लोगों को वर्तमान स्थिति से बाहर निकालने की ताकत है.

उन्होंने कहा कि आपने और (मेरे पिता) दिवंगत मुफ्ती साहिब ने राज्य के लिए रोडमैप तैयार किया, यह जम्मू-कश्मीर के समक्ष उपस्थित मुद्दों के समाधान के लिए धीरे-धीरे सहमति वाला राजनीतिक दस्तावेज बन गया. उन्होंने कहा कि चाहे शरणार्थियों का पुनर्वास हो या नियंत्रण रेखा के आर-पार मार्गों का खुलना, वार्ता, शारदा पीठ का खुलना, सिंधु जल संधि के नुकसान की भरपाई हो, उसमें सब चीजें हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के विकास पैकेज और अन्य योजनाओं के माध्यम से राज्य को उदार सहायता देने के लिए केंद्र को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें