कश्मीर:यात्री बस खाई में गिरी, 17 की मौत
बनिहाल (रामबन) : रामबन जिले में आज तडके जम्मू….श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस के 40 फुट गहरी खाई में गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस जम्मू से श्रीनगर जा रही थी जो चालक की कथित लापरवाही के चलते […]
बनिहाल (रामबन) : रामबन जिले में आज तडके जम्मू….श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री बस के 40 फुट गहरी खाई में गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस जम्मू से श्रीनगर जा रही थी जो चालक की कथित लापरवाही के चलते तडके करीब ढ़ाई बजे दिगदोल इलाके में सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी.
सूत्रों ने बताया कि हादसे में छह महिलाओं और एक बच्चे सहित 17 लोगों की मौत हो गई तथा 34 अन्य घायल हो गए. घायलों में 17 की हालत गंभीर बताई जाती है. दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस उपाधीक्षक एस बाली के नेतृत्व में सेना, पुलिस त्वरित कार्रवाई दल और सीआरपीएफ ने राहत एवं बचाव अभियान शुरु कर दिया और खाई से शवों को निकाला.
उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल रामबन भेजा जा रहा है. अधिकारियों ने एक हेलीकॉप्टर को बचाव अभियान में लगाया और गंभीर रुप से घायल 17 लोगों को जम्मू के जीएमसी अस्पताल पहुंचाया. बस में कुछ पर्यटक, एक भर्ती में शामिल होने पुंछ से कश्मीर घाटी जा रहे छात्रों का एक समूह और गुजरात एवं पंजाब से ताल्लुक रखने वाले कुछ मजदूर सवार थे.
कुछ घायल यात्रियों ने पुलिस को बताया कि चालक से रुकने और कुछ देर आराम करने को कहा गया था, लेकिन उसने आगे बढ़ने का फैसला किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ. उन्होंने कहा कि बरामद अधिकतर शव बुरी तरह क्षत विक्षत थे.
उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद जितेंद्र सिंह ने हादसे और लोगों की मौत पर दुख जताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सिंह भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए फिलहाल दिल्ली में हैं. उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे घायलों को अच्छा इलाज और मृतकों के परिजनों को मुआवजा मुहैया कराएं.