21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में दलित व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्‍या, वीडियो वायरल, 5 गिरफ्तार

राजकोट (गुजरात) : गुजरात के राजकोट जिले के एक कारखाना परिसर में फैक्ट्री के मालिक सहित पांच लोगों ने कूड़ा बीनने वाले 35 वर्षीय दलित को कथित तौर पर पीट – पीटकर मार डाला. उन्हें पीड़ित और उसकी पत्नी पर चोर होने का संदेह था. अधिकारियों ने बताया कि मुकेश वानिया और उसकी पत्नी जयाबेन […]

राजकोट (गुजरात) : गुजरात के राजकोट जिले के एक कारखाना परिसर में फैक्ट्री के मालिक सहित पांच लोगों ने कूड़ा बीनने वाले 35 वर्षीय दलित को कथित तौर पर पीट – पीटकर मार डाला.

उन्हें पीड़ित और उसकी पत्नी पर चोर होने का संदेह था. अधिकारियों ने बताया कि मुकेश वानिया और उसकी पत्नी जयाबेन वानिया की रविवार को पिटाई की गयी थी. गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया कि रदाडिया इंडस्ट्रीज के मालिक सहित पांच आरोपियों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. जडेजा ने कहा , हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने पीड़ित के परिजन के लिए 8.25 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , जिसमें दो व्यक्ति मुकेश को छड़ी से पीट रहे हैं और एक अन्य व्यक्ति ने उसे उसकी कमर में बंधी रस्सी से पकड़ा हुआ है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जयाबेन ने रविवार शाम पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. राजकोट (ग्रामीण) की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रृति एस मेहता ने बताया , ‘शापर शहर में रदाडिया इंडस्ट्रीज परिसर के पास रविवार को कुछ लोगों ने कूड़ा बीनने वाले एक व्यक्ति को पीटा.

कारखाने के मालिक ने व्यक्ति और उसकी पत्नी पर चोरी करने का आरोप लगाया है. श्रृति ने बताया , ‘हमने वीडियो के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जो कथित रूप से मृतक को पीटते हुए दिख रहे हैं. मामले की जांच चल रही है.’

पुलिस ने बताया कि इस मामले में कारखाने के मालिक जयसुख रदाडिया और उसके चार दोस्तों चिराग पटेल , दिव्येश पटेल , जयसुख रदाडिया और तेजस जाला को गिरफ्तार किया गया है. मंत्री ने कहा , ‘ मामला अदालत में पहुंचने पर हम उन्हें एक विशेष लोक अभियोजक उपलब्ध कराएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें