उत्तराखंड पीएमजी पोर्टल शुरु करने वाला देश का दूसरा राज्य

देहरादून : राज्य परियोजना निगरानी समूह (पीएमजी) पोर्टल शुरु करने में उत्तराखंड उडीसा के बाद देश का दूसरा राज्य बन गया है. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीएमजी के अध्यक्ष और कैबिनेट सचिवालय में अपर सचिव अनिल स्वरुप ने कल यहां उत्तराखंड की वेबसाइट शुरु करते हुए बताया कि इससे राज्य में पूंजी निवेश बढ़ेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 1:43 PM

देहरादून : राज्य परियोजना निगरानी समूह (पीएमजी) पोर्टल शुरु करने में उत्तराखंड उडीसा के बाद देश का दूसरा राज्य बन गया है. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीएमजी के अध्यक्ष और कैबिनेट सचिवालय में अपर सचिव अनिल स्वरुप ने कल यहां उत्तराखंड की वेबसाइट शुरु करते हुए बताया कि इससे राज्य में पूंजी निवेश बढ़ेगा और वन मंजूरी, जमीन स्थानांतरण या अन्य किसी वजह से अटकी पड़ी.

विभिन्न परियोजनाओं को ऑनलाइन स्वीकृति मिल जायेगी. स्वरुप ने बताया कि केंद्र में भी पीएमजी का प्रयोग सफल रहा है और 14 अन्य राज्यों ने भी पोर्टल शुरु करने पर सहमति दी है. उन्होंने कहा कि पीएमजी पोर्टल के जरिये राज्य सरकार या केंद्र सरकार में निवेश सम्बंधी अडचनों को ऑनलाइन दूर किया जायेगा तथा अब उत्तराखंड में निवेशकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे.

स्वरुप ने कहा कि केंद्रीय पीएमजी पोर्टल पर किसी भी परियोजना के मंजूरी सम्बंधी जो भी मामले आते हैं, उन्हें तुरंत संबंधित विभाग को निस्तारण के लिए भेज दिया जाता है और निस्तारण होने तक प्रकरण का अनुश्रवण किया जाता है. उन्होंने बताया कि अभी तक 5.3 लाख करोड़ रुपये की 150 परियोजनाओं की स्वीकृति ऑनलाइन दी जा चुकी है.

ऑनलाइन परियोजना प्रबंधन प्रणाली के जरिये नेशनल डाटा सेंटर में डाटा इकट्ठा किया जाता है. इस कागज रहित प्रणाली में पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और संबंधित निवेशक को ऑनलाइन जानकारी दे दी जाती है. उत्तराखंड राज्य से सम्बंधित मामलों का निस्तारण राज्य पोर्टल पर और केंद्र से संबंधित मामलों का निस्तारण राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version