मोदी के डर से दाऊद पाक छोड़कर भागा

नयी दिल्‍ली:भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहीम ने पाकिस्तान छोड़ दिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी के पीएम बनने की खबर से दाऊद दहशत में आ गया है जिस कारण वह पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान सीमा पर ही कहीं चला गया है. जहां पर तालिबान का प्रभुत्‍व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2014 2:49 PM

नयी दिल्‍ली:भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहीम ने पाकिस्तान छोड़ दिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदी के पीएम बनने की खबर से दाऊद दहशत में आ गया है जिस कारण वह पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान सीमा पर ही कहीं चला गया है. जहां पर तालिबान का प्रभुत्‍व है. साथ ही खबर है कि डी कंपनी के सभी सदस्‍य भी दाऊद के साथ ही छिपे हुए हैं. अभी तक पूरी की पूरी डी कंपनी पाक की आर्थिक राजधानी कराची में ही मौजूद थी.

गौरतलब है कि अपने चुनावी अभियान के समय नरेंद्र मोदी की ओर से एक इंटरव्‍यू दिया गया था. इस इंटरव्‍यू में मोदी ने कहा था कि वह अगर सत्‍ता में आते हैं तो दाऊद को पाकिस्‍तान से भारत हरहाल में लाकर रहेंगे. अब केंद्र में मोदी और बीजेपी की सरकार बनने जा रही है और इंटेलीजेंस की मानें तो इस बात से दाऊद काफी घबरा गया है. इसी घबराहट में वह कहीं चला गया है. दाऊद को तो यहां तक डर है कि कहीं नरेंद्र मोदी किसी कमांडो-टाइप ऑपरेशन में उसका खात्‍मा न कर दें क्‍योंकि मोदी अपने एक इंटरव्‍यू में दाऊद के खिलाफ ओसामा बिन लादेन के जैसे ऑपरेशन का समर्थन कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version