सावधान! उत्तर भारत में आज से बढ़ेगा गर्म हवाओं का प्रकोप
तापमान में तीन से पांच डिग्री वृद्धि संभवमानसून के दस्तक देने तक रहेगा यही हाल नयी दिल्ली : उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गर्म हवाओं का दौर शुरू होने के कारण कल से गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. मौसम विभाग नेसोमवार को जारी पूर्वानुमान के आधार पर अगले दो तीन दिनों में महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, […]
तापमान में तीन से पांच डिग्री वृद्धि संभव
मानसून के दस्तक देने तक रहेगा यही हाल
नयी दिल्ली : उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गर्म हवाओं का दौर शुरू होने के कारण कल से गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. मौसम विभाग नेसोमवार को जारी पूर्वानुमान के आधार पर अगले दो तीन दिनों में महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज किये जाने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन राज्यों के कुछ इलाकों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पंहुचने की आशंका है.
सोमवार को महाराष्ट्र में विदर्भ के ब्रह्मपुरी में अधिकतम तापमान 47 डिग्री और चंद्रपुर में 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया कि उत्तर और मध्य भारत के मैदानी इलाके गर्मी के सर्वाधिक प्रकोप वाले क्षेत्र माने जाते हैं.
फिलहाल विदर्भ के अधिकतर इलाकों में पिछले कुछ दिनों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में मंगलवार से लू और भीषण गर्मी का दौर शुरू होगा. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बुधवार से लू चलने के साथ भीषण गर्मी का दौर शुरू होने का अनुमान है और 28 या 29 मई तक केरल तट पर दक्षिण पश्चिमी मानसून के दस्तक देने तक यह दौर जारी रहेगा.
उल्लेखनीय है कि इन इलाकों में पारा अभी 40 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर गया है. राजधानी दिल्ली के सफदरजंग इलाके में आज दिन का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और पालम में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.