चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने शहर में गरीबों में लोकप्रिय कम कीमत के टिफिन सेंटरों की राज्य के नौ अन्य शहरों में आज शुरुआत की.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि जयललिता ने राज्य सचिवालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मदुरै, कोयम्बटूर, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली, सालेम, तिरुप्पुर, तूतीकोरिन, वेल्लोर और इरोद में ‘अम्मा उनावगमस’ की शुरुआत की.
इन शहरों में 10 . 10 कैंटीन होंगी.