जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने पूरी रात दागे मोर्टार, राजनाथ सिंह ने दी कड़ी चेतावनी
जम्मू : भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर सीमा पार से फ़ायरिंग की है. सोमवार देर रात से ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में फायरिंग की जो रुक-रुक कर जारी है. पाकिस्तान की ओर से पूरी रात मोर्टार दागे गये. यहां चर्चा कर दें कि रविवार से ही पाकिस्तान रुक-रुक कर […]
जम्मू : भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर सीमा पार से फ़ायरिंग की है. सोमवार देर रात से ही पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में फायरिंग की जो रुक-रुक कर जारी है. पाकिस्तान की ओर से पूरी रात मोर्टार दागे गये. यहां चर्चा कर दें कि रविवार से ही पाकिस्तान रुक-रुक कर फायरिंग कर रहा है जिससे इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त हैं.
पाकिस्तानी गोलाबार का भारतीय जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. बीएसएफ से गोलीबारी रोकने की अपील करने के एक दिन बाद सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले में सीमा चौकियों और गांवों को मोर्टार के गोलों एवं छोटे हथियारों से निशाना बनाया. इस गोलीबारी में आठ महीने के एक बच्चे की मौत हो गयी और एक विशेष पुलिस अधिकारी सहित छह लोग घायल हो गये.
सोमवार को अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई इलाकों में सीमा पार से गोलीबारी की गयी, जिसका भारतीय सैनिकों ने माकूल जवाब दिया. पाकिस्तान की गोलाबारी में विक्रम, चिनाज, जबोवाल और अरनिया सेक्टर की सीमा चौकियां प्रभावित हुई हैं. भारी गोलीबारी से स्थानीय लोगों के बीच डर उत्पन्न हो गया और उन्होंने अपने घर खाली करने शुरू कर दिये हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन पर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि गृह मंत्रालय ने रमजान के दौरान किसी भी ऑपरेशन में शामिल न होने का निर्देश दिया है. इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे सुरक्षा बल किसी भी स्थिति में जवाब नहीं देंगे. वे सही समय पर जवाब देंगे.इधर, बीएसएफ के एक समारोह में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कारण समझना कठिन है, ये रिसर्च का विषय हो सकता है, लेकिन वो (पाकिस्तान) अपनी हरकतों से बाज नहीं आता. पहली गोली तो पड़ोसी पर नहीं चलनी चाहिए, लेकिन अगर उधर से चल जाती है, तो क्या करना, इसका फैसला आपको करना है.