हरिद्वार में रामदेव का जबरदस्त स्वागत
हरिद्वार : केंद्र से कांग्रेस सरकार को हटा कर बीजेपी की सरकार कायम करने का संकल्प लेकर 9 माह पहले हरिद्वार से निकले बाबा रामदेव का सोमवार को हरिद्वार वापस पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया. पतंजलि पीठ पहुंचने से पहले बाबा रामदेव का रास्ते में विभिन्न संस्थाओं ने भव्य स्वागत किया, नाचते गाते लोगों […]
हरिद्वार : केंद्र से कांग्रेस सरकार को हटा कर बीजेपी की सरकार कायम करने का संकल्प लेकर 9 माह पहले हरिद्वार से निकले बाबा रामदेव का सोमवार को हरिद्वार वापस पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया. पतंजलि पीठ पहुंचने से पहले बाबा रामदेव का रास्ते में विभिन्न संस्थाओं ने भव्य स्वागत किया, नाचते गाते लोगों ने बाबा रामदेव का आभार जताया. बडी संख्या में मुस्लिमों ने स्वागत समारोहों में शिरकत की.
हरिद्वार के रिषिकुल मैदान में बाबा के स्वागत में साधु संतों द्वारा सम्मान सभा का आयोजन किया था जिसमें बडी संख्या में स्थानीय नागरिकों साधु संतों ने बाबा रामदेव के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके विश्व गुरु बनने की सम्भवना जताई. रिषिकुल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हाल ही में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गये रमेश पोख्रियाल ने भी शिरकत की.
बाबा रामदेव ने कहा ,‘‘न मैं गांधी हूं न विवेकानन्द, अपने देश को पतन से बचाना मेरा फर्ज था और इसी हठ को लेकर मैं घर से निकला था. मैंने अपने संकल्प का सिरा लगभग हासिल कर लिया है और आगे भी देश हित में मेरे कदम बढते ही रहेंगे.’’ हरिद्वार आने के बाद बाबा रामदेव ने हर की पैडी पर गंगा पूजन और गंगा के दुग्धाभिषेक के साथ ही गंगा स्नान भी किया ,उनके साथ वैद्य बाल कृष्ण भी मौजूद थे.