#SterliteProtest तमिलनाडु के थूथुकुडी में स्टरलाइट प्लांट के बाहर विरोध प्रदर्शन में चार की मौत, चार गंभीर
चेन्नई : तमिलनाडु के थूथुकुडी में स्टलाइट प्लांट के सामने प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोगों कोइलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस ने गोली चलानेव लोगों की मौत होने की बात को खारिज किया है. स्थानीय लाेगइसप्लांट […]
चेन्नई : तमिलनाडु के थूथुकुडी में स्टलाइट प्लांट के सामने प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोगों कोइलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस ने गोली चलानेव लोगों की मौत होने की बात को खारिज किया है. स्थानीय लाेगइसप्लांट को बंद करने की मांग कररहे हैं.उनका कहना है कि इससे प्रदूषण फैल रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य सेजुड़ी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही है. थूथुकुडी शहर में आज हजारों लोग व सामाजिक कार्यकर्ताप्रदूषणका उल्लेख करते हुए विरोध प्रदर्शन के लिए उतरे थे, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस तैनात की गयी है.कंपनी के आसपास के इलाके में धारा144 लागू की गयी है.
#WATCH Protest held in Tuticorin demanding ban on Sterlite Industries, in wake of the pollution created by them #TamilNadu pic.twitter.com/23FWdj1do5
— ANI (@ANI) May 22, 2018
स्थानीय लोग यहां स्टरलाइटकॉपर का विरोध कर रहे हैं, जो वेदांता ग्रुप की एक कॉपर इकाई है. हाल में इस कंपनी ने यहांअपनीइकाई का विस्तार करने का एलान किया था, जिसके बाद विरोध प्रदर्शनऔर तेज हो गया. स्टरलाइट कॉपर की यह इकाई यहां चार लाख टन उत्पादन प्रति वर्ष करती है और कंपनी का कहना रहा है कि वह सभी नियमों का पालन करती है और प्रदूषण के संबंध में किसी नियम का उल्लंघन नहीं कर रही है.