Nipah Virus : मृतकों की संख्या 10 पहुंची, मरने से पहले नर्स लिनी का लिखा पत्र Viral

कोझिकोड/तिरुवनंतपुरम : निपाह वायरस के कारण उत्तरी केरल के कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने मंगलवारको यह कहा. उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को केरल में वायरस फैलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 7:18 PM
कोझिकोड/तिरुवनंतपुरम : निपाह वायरस के कारण उत्तरी केरल के कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने मंगलवारको यह कहा.
उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) को केरल में वायरस फैलने के बारे में सूचित किया गया है. राजन और अशोकन नाम के दो व्यक्तियों का कोझिकोड में उपचार चल रहा था. उनकी मंगलवारकी सुबह मृत्यु हो गयी. उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. नर्सिंग सहायक 28 वर्षीय लिनी की भी इस वायरस के संपर्क में आने के कारण सोमवार को मौत हो गयी. वायरस संक्रमण के परीक्षण के लिए 18 नमूने भेजे गये थे जिनमें से 12 में संक्रमण की पुष्टि हुई. इनमें से दस लोगों की मौत हो गयी. मलप्पुरम में 20 मई को सिंधु और सिजिता की मृत्यु हुई थी. उनके भी निपाह वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
लिनी ने मौत से कुछ मिनट पहले एक भावुक पत्र लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वह मरीजों का इलाज करने के दौरान इस वायरस के संपर्क में आयी थी. लिनी के पति बहरीन में काम करते हैं। उसके दो बेटे हैं जिनकी उम्र पांच वर्ष और दो वर्ष है. अपने पति साजीश के लिए लिखे पत्र में लिनी ने कहा है, ‘मैं जा रही हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं आपसे मिल पाऊंगी.’ इसमें उसने पति से कहा है कि वह बच्चों का ध्यान रखें और उन्हें अपने साथ खाड़ी देश ले जायें. वायरस फैलने के अंदेशे के कारण लिनी के परिजन उनके शव को देख भी नहीं सके. उनका अंतिम संस्कार प्राधिकार की ओर से ही किया गया.

Next Article

Exit mobile version