बेंगलुरु:जनतादल सेकुलरके सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि वह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार को जदएस – कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार में मंत्री बनाए जाने के खिलाफ हैं. इस गठबंधन सरकार कानेतृत्व एचडी कुमारस्वामी करेंगे जोआज शपथ लेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस को तय करना है कि उनकी पार्टी से किसे उप मुख्यमंत्री और मंत्री बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी रुचि सिर्फ इस बात में है कि सरकार सुचारू रूप से काम करे.
देवेगौड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने मीडिया में खबरें सुनी हैं कि मैं डीके शिवकुमार को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के खिलाफ हूं. मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि कांग्रेस से किसे मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए और किसे कौन-सा विभाग दिया जाना चाहिए … मैं इस मुद्दे पर हस्तक्षेप नहीं करूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं चाहता हूं कि सरकार सुचारू रूप से चलती रहे. इसके अलावा मैं किसी भी चीज में हस्तक्षेप नहीं करूंगा.’
देवेगौड़ा का यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि वह शिवकुमार और लिंगायत नेता एमबी पाटिल को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा इससे कुछ लेना देना नहीं, मेरी इसमें कुछ रुचि नहीं है. यह उन पर (कांग्रेस पर) छोड़ा गया है, मैं क्यों हस्तक्षेप करूंगा?’