मंदसौर घटना की बरसी पर सभा करेंगे राहुल गांधी, 19 शर्तों के साथ मिली इजाजत
भोपाल : मध्यप्रदेश के मंदसौर गोली कार्ड के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा पिरलियामंडी में होने वाली है. सभा को अनुमति तो मिल गयी है लेकिन इस अनुमति के साथ 19 शर्ते हैं. इन शर्तो में से एक शर्त है सिर्फ 15 बॉय 15 फीट का टेंट लगाना होगा. […]
भोपाल : मध्यप्रदेश के मंदसौर गोली कार्ड के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा पिरलियामंडी में होने वाली है. सभा को अनुमति तो मिल गयी है लेकिन इस अनुमति के साथ 19 शर्ते हैं. इन शर्तो में से एक शर्त है सिर्फ 15 बॉय 15 फीट का टेंट लगाना होगा. इन 19 शर्तों के साथ यह भी बताया गया है कि अगर इनका उल्लंघन हुआ तो अनुमति समाप्त की जा सकती है. सभा छह जून को होने वाली है.
ध्यान रहे कि 6 जून 2017 को यह घटना घटी थी . किसानों पर हुई पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गयी थी. दो दिनों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलना चाहते थे लेकिन उस वक्त भी उन्हें राजस्थान बोर्डर के पास ही रोक दिया गया था . इस घटना के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस बड़ी तैयारी कर रही है. इस सभा में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे जिनमें, कमलनाथ, दिग्गविजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई बड़े नेताओं का नाम शामिल है.
पढ़ें कौन – कौन सी है शर्त
* आवेदक सभा स्थल पर 15 बाय 15 फीट का टेंट लगा सकेगा .
* डीजे साउंट पर प्रतिबंध रहेगा.
* कार्यक्रम के दौरान साप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले भाषण नहीं होंगे.
* 10 डेसिबल से कम ध्वनि करने वाले लाउडस्पीकर का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा.
* सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन हो.
* रात के दस बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी.
*आवागमन में कोई बाधा ना हो इसके लिए हाईकोर्ट और डीएम के आदेशों का पालन हो.
*आयोजक वाहन रैली के दौरान हथियार का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा.
*पार्किंग, बिजली, पानी की व्यवस्था की जाए.
*कार्यक्रम की सुरक्षा में लगे लोगों के नाम और नंबर थाने में दें.
*आंधी-तूफान से निपटने की उचित व्यवस्था करें.
*आयोजक पर्याप्त क्षमता के जेनरेचर की व्यवस्था करें.
*आवारा पशु के लिए नगर पंचायत/ग्राम पंचायत को सूचना दें.
*दिनांक 06/06/2018 के लिए अनुमति दी जाती है.
*कार्यक्रम के दौरान वाहन चोरी होने पर आयोजक जिम्मेदार होंगे.
*आयोजक ही कार्यक्रम के दौरान बिजली पानी की व्यवस्था रखेगा.
*आयोजक कार्यक्रम में बैठने की उचित व्यवस्था करे और पंडाल में आने-जाने का रास्ता रखे.
*कार्यक्रम में विवाद की स्थिति बनती है तो शान्तिपूर्ण तरीके से उसका हल हो नहीं तो अनुमति निरस्त की जाएगी.
*कार्यक्रम के लिए वालेन्टीयर नियुक्त करें, किसी के भी साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं होना चाहिए.
*इन शर्तों में से किसी के भी उल्लंघन पर अनुमति रद्द हो जाएगी.