24 घंटे में दो बार हैक हुई जामिया मिलिया की वेबसाइट

नयी दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की बेवसाइट 24 घंटों के भीतर दो बार हैक कर ली गयी. पहली हैकिंग सोमवार की रात को की गयी थी. हैकर्स ने हैकिंग के बाद होमपेज को पूरी तरह ब्लैक कर दिया था. वेबसाइट खोलने पर ‘हैप्पी बर्थ डे पूजा’ का मैसेज आ रहा था. हैकिंग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 4:12 PM


नयी दिल्ली
: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की बेवसाइट 24 घंटों के भीतर दो बार हैक कर ली गयी. पहली हैकिंग सोमवार की रात को की गयी थी. हैकर्स ने हैकिंग के बाद होमपेज को पूरी तरह ब्लैक कर दिया था. वेबसाइट खोलने पर ‘हैप्पी बर्थ डे पूजा’ का मैसेज आ रहा था. हैकिंग के करीब 10 घंटे बाद वेबसाट नार्मल हुई पर मंगलवार की रात फिर साइट को हैक कर लिया गया. इसबार वेबसाइट पर मैसेज अलग था, यानी ‘हैप्पी बर्थ डे’ का रिप्लाई था. अगर साइट की बात की जाये तो मंगलवार की रात साइट काफी स्लो था. साइट ओपन करने पर होमपेज ‘व्हाइट’ नजर आ रहा था.

जामिया प्रशासन की ओर से सोमवार को साइट हैक होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी, जिसके परिणाम स्वरुप मंगलवार को फिर से वेबसाइट हैक कर ली गयी. इसबार मैसेज का रिप्लाई ‘सॉरी आई हैव अ बॉयफ्रेंड’ था. इस घटना पर संस्थान का कहना है की उसका आइटी डिपार्टमेंट मामले की जांच कर रहा है. अभी तक हैकिंग के मामले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन या व्यक्ति द्वारा नहीं ली गयी है. हालांकि इस मामले पर ट्विटर और सोशल मीडिया में काफी कयास लगाये गये. ‘आखिर ये पूजा है कौन’.

वहीं इस मामले में स्टूडेंट्‌स का कहना है कि यूनिवर्सिटी का सिस्टम काफी कमजोर है जिसकी वजह से बार-बार हैकिंग हो रही है. इस पर बयान देते हुए जामिया के कुलसचिव एपी सिद्दिकी ने कहा कि यह परीक्षा का समय है और एंट्रेंस परीक्षा से जुड़े डिटेल जानने के लिए स्टूडेंट नियमित तौर पर साइट विजिट करते हैं. हम नहीं चाहते कि कोई भी घटना इसमें अवरोध पैदा करे. सिद्दिकी ने कहा कि जामिया की वेबसाइट आउटसोर्स की गयी है और इसका सर्वर भी जामिया से बाहर का ही है.

उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल साइट रि-स्टोर हो गयी है. साथ ही उन्होंने कहा की भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए कानूनी कार्रवाई पर भी विचार किया जायेगा. इस तरह की घटनाएं पहले भी आईआईटी जैसे कई संस्थानों के साथ हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version