PM मोदी ने कुमारस्वामी को CM पद की शपथ लेने पर दी बधाई

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एचडी कुमारस्वामी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर बुधवार को बधाई दी और नयी जिम्मेदारी के लिए उन्हें अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्रीने कहा, ‘मैं श्री कुमारस्वामी जी और डॉ परमेश्वर जी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 9:53 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एचडी कुमारस्वामी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर बुधवार को बधाई दी और नयी जिम्मेदारी के लिए उन्हें अपनी तरफ से शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्रीने कहा, ‘मैं श्री कुमारस्वामी जी और डॉ परमेश्वर जी को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर बधाई देता हूं. उनके कार्यकाल के लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं.’ कुमारस्वामी को जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के तौर बुधवार को शपथ दिलायी गयी. उनके शपथ ग्रहण समारोह में कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेता पहुंचे. इसे अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव में राजग से मुकाबला करने के लिए व्यापक मोर्चा बनने के संकेत के तौर देखा जा रहा है. भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया और इसके खिलाफ ‘काला दिवस’ मनाया. भाजपा ने नयी गठबंधन सरकार के खिलाफ समूचे कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन किया. उसने इस गठबंधन सरकार को ‘नापाक’ बताया.
पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कुमारस्वामी के शपथग्रहण समारोह में कई विपक्षी नेताओं के जुटने को ‘भ्रष्टाचार का जश्न’ बताया. कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी दल चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘सपने देखने’ और कर्नाटक में सरकार बनने के बाद खुश होने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन तथ्य यह है कि यह लोकप्रिय जनमत के खिलाफ है.

Next Article

Exit mobile version