हैदराबाद: कांग्रेस के दो सांसद जी विवेक और एम जगन्नाथ तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता के केशव राव आज टीआरएस में शामिल हो गए. टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव की मौजूदगी में आज शाम एक बैठक में विवेक, जगन्नाथ और केशव राव टीआरएस में शामिल हुए.
इन नेताओं ने तेलंगाना के मुद्दे पर कांग्रेस छोड़ी है. इस मौके पर कांग्रेस, तेदेपा तथा अन्य पार्टियों के कुछ पूर्व मंत्री और नेताओं ने भी टीआरएस की सदस्यता ग्रहण की. पृथक तेलंगाना राज्य बनाने का अपना वादा पूरा न करने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए चंद्रशेखर राव ने कहा कि यदि अगले चुनाव में टीआरएस पर्याप्त संख्या में सीटें जीतती है तो दिल्ली के सामने ‘गिड़गिड़ाने के बजाय’ उसके समक्ष अपनी शर्तें मनवाने से अलग राज्य का गठन हो सकता है.
कांग्रेस में आंध्रप्रदेश मामलों के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कथित तौर पर कहा था कि कुछ नेताओं ने निजी लाभ के लिए पार्टी छोड़ी है. इसके लिए चंद्रशेखर राव ने आजाद की आलोचना भी की.