बेंगलुरू : कांग्रेस नेता के. आर रमेश ने स्पीकर पद के विधानसभा में नामांकन कर दिया है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कई दूसरे नेता भी मौजूद रहे. स्पीकर चुने जाने के बाद कुमारस्वामी विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. इसके बाद कैबिनेट का विस्तार होगा. 25 मई को नवगठित 15वीं विधानसभा के पहले सत्र की बैठक दोपहर 12 बजकर, 15 मिनट पर बुलाई गई है.
#Karnataka: Congress's KR Ramesh Kumar files nomination for Speaker of Vidhana Soudha in Bengaluru. Deputy CM G Parameshwara, former CM Siddaramaiah and other leaders of the party also present. pic.twitter.com/Z3WIYEKWL4
— ANI (@ANI) May 24, 2018