प्रधानमंत्री के विदेश दौर पर उद्धव का सबसे बड़ा हमला, कहा, मोदी केवल चुनावों के दौरान भारत लौटते हैं
मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केवल चुनावों के दौरान देश में रहते हैं और चुनाव खत्म होते ही देश छोड़कर चले जाते हैं. ठाकरे ने 28 मई को होने वाले पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार श्रीनिवास वनगा के समर्थन में […]
मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केवल चुनावों के दौरान देश में रहते हैं और चुनाव खत्म होते ही देश छोड़कर चले जाते हैं.
ठाकरे ने 28 मई को होने वाले पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार श्रीनिवास वनगा के समर्थन में वसई में एक रैली की. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा , हमारे प्रधानमंत्री विदेश की यात्रा करते रहते हैं और वे (भाजपा) कहते हैं कि देश बदल रहा है.
वह केवल चुनाव के समय लौटते हैं. लेकिन एक बार चुनाव खत्म हो जाने पर वह फिर बाहर चले जाते हैं. वर्ष 2014 के आम चुनावों में ‘अबकी बार मोदी सरकार’ नारे के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा , ‘अगली बार यह ‘ फुस्का बार ‘ होगा.