पीएम मोदी ने स्वीकारा ‘विराट चैलेंज”, विपक्ष ने बनाया राजनीति का अखाड़ा

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर शुरू की गयी खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मुहिम के तहत भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के ‘फिटनेस चैलेंज’ को गुरुवार को स्वीकार किया. इस बीच, कई विपक्षी नेताओं ने मोदी को ललकारा कि वह बेरोजगारी और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 10:41 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर शुरू की गयी खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की मुहिम के तहत भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के ‘फिटनेस चैलेंज’ को गुरुवार को स्वीकार किया. इस बीच, कई विपक्षी नेताओं ने मोदी को ललकारा कि वह बेरोजगारी और सुरक्षा जैसी चुनौतियां संभालें. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी को पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने या फिर देशव्यापी प्रदर्शन का सामना करने की चुनौती दी. एक नेता ने तो मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर उन पर निशाना साधा और उन्हें ट्विटर पर अपनी डिग्रियां साझा करने की चुनौती दी.

इसे भी पढ़ेंः PM मोदी के बाद बीवी अनुष्का ने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट किया, शेयर किया वीडियो

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह ईंधन की कीमतें कम करने की चुनौती स्वीकार करें, वरना कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन शुरू करेगी. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने मोदी से कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा, नौकरियां, भ्रष्टाचार और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसी चुनौतियों से निपटें. राहुल ने ट्विटर पर लिखा कि प्रिय प्रधानमंत्री जी, आपको विराट कोहली की फिटनेस चुनौती स्वीकार करते देख खुशी हुई. एक चुनौती मेरी तरफ से भी ईंधन की कीमतें कम करें, वरना कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन करेगी और आपको ऐसा करने पर मजबूर कर देगी. मुझे आपके जवाब का इंतजार है.

विराट ने ट्विटर पर राठौड़ द्वारा शुरू की गयी मुहिम ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को टैग किया था. इस पर मोदी ने चैलेंज को स्वीकार करते हुए गुरुवार को ट्वीट किया कि चुनौती स्वीकार है विराट. मैं जल्दी ही अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो अपलोड करूंगा. ओलंपिक रजत पदक विजेता रह चुके खेलमंत्री राठौड़ ने देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता अभियान के तहत व्यायाम करते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.

राजद नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि फिटनेस चुनौती से निपटने से पहले मोदी को खाली पेटों को भरने और देश के बेरोजगारों को नौकरियां देने की चुनौती का सामना करना चाहिए. तेजस्वी ने यह भी पूछा कि क्या मोदी ‘दलितों एवं अल्पसंख्यकों के खिलाफ कोई हिंसा नहीं होने’ का वादा कर सकते हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या आप मेरी चुनौती स्वीकार करेंगे ? माकपा नेता सीताराम येचुरी ने ‘जस्ट जुमला’ हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया कि कच्चे तेल की कीमतों से मोदी का सामना हमें उस पुरानी कहावत की याद दिलाता है- ‘ज्वारभाटा उतर जाने के बाद पता चलता है कि कौन निर्वस्त्र तैर रहा है.’ अब वह फिटनेस चुनौती जैसे नए तमाशे से हमारा ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.

जदयू के बागी नेता और हाल ही में लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) नाम की पार्टी बनाने वाले शरद यादव ने प्रधानमंत्री को विदेशों से काला धन वापस लाने का उनका वादा याद दिलाया और कहा कि वह हर भारतीय के बैंक खाते में 15-20 लाख रुपये जमा कराएं. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह राहुल गांधी की ओर से दी गयी चुनौती का जवाब दें. उन्होंने कहा कि राहुल जी की चुनौती पर प्रधानमंत्री के जवाब का इंतजार कर रहा हूं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में एक परियोजना का विरोध कर रहे लोगों पर हुई पुलिस फायरिंग में 11 लोगों की मौत का हवाला देते हुए मोदी को ‘करूणा की चुनौती’ दी.

थरूर ने कहा कि 2016 में अमेरिका के ओरलैंडो में हुई गोलीबारी के बाद मोदी ने अमेरिकियों के प्रति दुख जताया था, लेकिन तूतीकोरिन की हिंसा पर वह चुप हैं. उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि यदि ट्रेडमिल पर दौड़ने से ही हमारे फोन चार्ज होने लग जाते, तो हम इस ग्रह पर सबसे सेहतमंद होते. कांग्रेस नेता संजय झा ने मोदी को चुनौती दी कि वह ट्विटर पर अपनी डिग्रियां साझा करें. झा ने ट्वीट किया कि प्रिय मोदी जी, मैं अपनी बीए, एमए और एमबीए की डिग्रियां यहां डाल रहा हूं. क्या आप ‘डिग्री फिट है चैलेंज’ के लिए तैयार हैं ? मैं बड़ी उम्मीदों से आपके जवाब का इंतजार कर रहा हूं.

Next Article

Exit mobile version