बाल ठाकरे ने कभी किसी की पीठ में खंजर नहीं घोपा : देवेंद्र फडणवीस

ठाणे : श्रीनिवास वांगा को टिकट देने को लेकर सहयोगी शिवसेना पर परिवार को बांटने का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने कभी किसी के पीठ में खंजर नहीं घोपा. फडणवीस ने शिवसेना के वर्तमान अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर परोक्ष हमला करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 10:46 PM

ठाणे : श्रीनिवास वांगा को टिकट देने को लेकर सहयोगी शिवसेना पर परिवार को बांटने का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने कभी किसी के पीठ में खंजर नहीं घोपा.

फडणवीस ने शिवसेना के वर्तमान अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, ‘बाला साहब ठाकरे ने कभी किसी के पीठ में खंजर नहीं भोंका. उन्होंने सामने से हमलों का सामना किया.’

वह पालघर सीट पर 28 मई को होने वाले लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र गावित के चुनाव प्रचार में जवहार में बोल रहे थे. भाजपा सांसद चिंतामन वांगा के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव आवश्यक हो गया था. शिवसेना ने उनके बेटे को टिकट दे दिया जिसको लेकर भाजपा नाराज है.

Next Article

Exit mobile version