बोले सीएम फडणवीस- भाजपा में शामिल होने के लिए लोग खड़े हैं कतार में
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राकंपा के पूर्व विधायक निरंजन देवखेडे को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि बहुत सारे लोग आने वाले समय में भाजपा में शामिल होने के लिए कतार में हैं और उनके नाम शीघ्र सार्वजनिक किए जाएंगे. देवखेडे ने महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्यता से […]
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राकंपा के पूर्व विधायक निरंजन देवखेडे को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि बहुत सारे लोग आने वाले समय में भाजपा में शामिल होने के लिए कतार में हैं और उनके नाम शीघ्र सार्वजनिक किए जाएंगे.
देवखेडे ने महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्यता से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने राकंपा छोड़ते हुए कहा कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं. फडणवीस ने देवखेडे का पार्टी में स्वागत किया. देवखेडे के पिता दिवंगत वसंत देवखेडे ठाणे पालघर सीट से राकंपा के वरिष्ठ नेता थे और कम से कम 18 वर्ष तक परिषद के उपाध्यक्ष रहे.
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा , ‘‘ वसंत देवखेडे जी जाने माने नेता थे और अनेक वर्षों तक राजनीति में सक्रिय रहे. निरंजन कई दिन से हमारे संपर्क में थे. वह राष्ट्रीय पार्टी में शामिल हो कर मुख्यधारा की राजनीति में शामिल होना चाहते थे.हमें भी लगा कि उन्हें हमारे साथ काम करना चाहिए और इसलिए ही उन्होंने भाजपा में शमिल होने का निर्णय किया. ”