Loading election data...

कनाडा के भारतीय रेस्त्रां में विस्फोट, 15 घायल, सुषमा स्वराज ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नयी दिल्ली/टोरंटो : कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक भारतीय रेस्त्रां में हुए शक्तिशली विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल हो गये. धमाके की खबर मिलते ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक भारतीय रेस्त्रां में धमाके की खबर है. मैं इसपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2018 12:08 PM

नयी दिल्ली/टोरंटो : कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक भारतीय रेस्त्रां में हुए शक्तिशली विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल हो गये. धमाके की खबर मिलते ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक भारतीय रेस्त्रां में धमाके की खबर है. मैं इसपर नजर बनाए हुए हूं. मैं कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त के संपर्क में हूं. हमारा राहत कार्य 24 घंटे वहां चलेगा.

विदेश मंत्री ने अपने ट्वीट में हेल्पलाइन नंबर (+1-647-668-4108) भी शेयर किया.
‘ सीबीसी न्यूज ‘ की रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को टोरंटो ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है. पील पाराचिकित्सक ने बताया कि घटना कल स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े दस बजे ‘ बॉम्बे भेल ‘ रेस्त्रां में हुई. यह रेस्त्रां हुरोंटारियो स्ट्रीट एवं एगलिंटन एवेन्यू ईस्ट के इलाके में स्थित है.

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस इसे ‘ संदिग्ध ‘ घटना बता रही है.

बहरहाल फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के वक्त रेस्त्रां के अंदर कितने लोग मौजूद थे. रिपोर्ट के अनुसार रेस्त्रां को खाली करा लिया गया है और जांच होने तक प्लाजा को सील किये जाने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version