लडकी ने कहा-मेजर लीतुल गोगोई मेरा फेसबुक फ्रेंड हैं, मैं अपनी मर्जी से होटल में गयी
जम्मू : मेजर लीतुल गोगोई मेरा फेसबुक फ्रेंड हैं… ”जी हां” यह कथन उस लड़की का है जो पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित एक होटल से मेजर लीतुल गोगोई के साथ पकड़ में आयी थी. मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. खबरों के मुताबिक लड़की का कहना है कि वह अपनी मर्जी […]
जम्मू : मेजर लीतुल गोगोई मेरा फेसबुक फ्रेंड हैं… ”जी हां” यह कथन उस लड़की का है जो पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित एक होटल से मेजर लीतुल गोगोई के साथ पकड़ में आयी थी. मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. खबरों के मुताबिक लड़की का कहना है कि वह अपनी मर्जी से मेजर गोगोई से मिलने होटल पहुंची थी. आधिकारिक सूत्रों के हवाले से अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है कि बुधवार को लड़की न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हुई थी. वहां उसने कहा कि वह मेजर लीतुल गोगोई की फेसबुक फ्रेंड है.
लड़की ने बताया कि उसकी मां को इसे लेकर एतराज था, इसके बावजूद वह अपनी मर्जी से मेजर से मिलने पहुंची थी. आपको याद हो तो मेजर गोगोई पिछले साल एक कश्मीरी युवक को सेना की जीप पर बांधकर कई गांवों में घुमाने के मामले में आलोचना का सामना कर चुके हैं. अब ऐसे में यह मामला सामने आने के बाद वे फिर से विवादों में घिर चुके हैं.
बुधवार को होटल वाले मामले में उनसे पूछताछ भी की गयी थी. हालांकि सीआरपीसी की धारा 164 के तहत स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने लड़की ने जो बयान दिया वह मेजर के लिए राहत देने वाला है. लड़की का कहना है कि मेजर के साथ समय बिताना चाहती थी इसलिए अपनी मर्जी से होटल पहुंची थी. सूत्रों की मानें तो वह मेजर को पहले से जानती थी और पहले भी कई बार मेजर गोगोई से मिल चुकी है. जानकारी के अनुसार लड़की बडगाम जिले के एक गांव की रहने वाली है. उसने मजिस्ट्रेट को अपना आधार कार्ड भी दिखाया था जिसमें उसके जन्म का साल 1999 है. वह दसवीं तक पढ़ी है और एक समूह के साथ काम कर रही है. अधिकारी ने कहा कि लड़की बालिग है या नहीं यह अभी देखना होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए दूसरे स्रोतों से जानकारी ली जाएगी.
सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान लड़की ने दावा किया कि मेजर गोगोई से वह पहली बार एक फेसबुक अकाउंट के माध्यम से संपर्क में आयी थी. उसने बताया कि अकाउंट किसी आदिल अदनान के नाम से था. लड़की की मानें तो उसे एक महीने बाद पता चला कि आदिल अदनान कोई और नहीं बल्कि मेजर गोगोई ही हैं जो फर्जी पहचान के साथ फेसबुक अकाउंट चला रहे थे. लड़की ने मजिस्ट्रेट को बताया कि बाद में मेजर गोगोई ने खुद ही अपनी असली पहचान बतायी जिसके बाद वे दोस्त बन गये. उसने यह भी बताया कि वह गोगोई के ड्राइवर बताए जा रहे समीर अहमद को भी जानती है. वहीं, मजिस्ट्रेट ने जब उसके माता-पिता का नाम पूछा तो लड़की ने बताने से साफ मना कर दिया.
इससे पहले लड़की की मां ने दावा किया था कि मेजर लीतुल गोगोई और समीर अहमद ने उनके घर पर देर रात छापेमारी की थी. उन्होंने बताया कि इस साल मार्च से वे दोनों बिना किसी वजह के उनकी बेटी से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी बेटी नाबालिग है. मां ने कहा कि उसकी बेटी ने उसे नहीं बताया कि वह होटल में जा रहा है बल्कि वह घर से यह कहकर निकली की बैंक में उसे कुछ काम हैं. आपको बता दें कि मामला तब सुर्खियों में आया था जब पुलिस ने मेजर गोगोई को उक्त लड़की और एक अन्य व्यक्ति के साथ एक होटल से हिरासत में लिया था. उन पर होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट का भी आरोप है.