मोदी सरकार के चार साल : प्रधानमंत्री बोले – विकास अब आंदोलन, राहुल बोले – आप जुमलेबाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने आज चार वर्ष पूरे कर लिये. भाजपा व उसकी सरकार ने इस मौके पर जहां अपनी उपलब्धियां गिनाईं, वहीं विपक्ष ने चार साल में सरकार को विफल करार दिया और इस दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि […]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने आज चार वर्ष पूरे कर लिये. भाजपा व उसकी सरकार ने इस मौके पर जहां अपनी उपलब्धियां गिनाईं, वहीं विपक्ष ने चार साल में सरकार को विफल करार दिया और इस दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास अब एक जन आंदोलन बन गया, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, यह सरकार कम में फिसड्डी व नारे गढ़ने में अव्वल है.
हमने लोगों के अनुकूल फैसले लिए हैं : नरेंद्र मोदी
नयीदिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी सरकार की चौथी वर्षगांठ पर अपनी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले चार सालों में विकास एक जन आंदोलन बन गया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘2014 में आज ही के दिन हमने भारत के बदलाव की दिशा में काम करने की अपनी यात्रा शुरू की थी. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले चार वर्षों में, विकास एक जीवंत जन आंदोलन बन गया है, देश का हरेक नागरिक भारत के विकास पथ से अपने को जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है. 125 करोड़ भारतीय भारत कोनयी ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं. ‘ ‘‘साफ नीयत, सही विकास ‘ हैशटैग के साथ मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करने वाली कई चार्टों, ग्राफिक्स और वीडियो की एक लंबी श्रृंखला भी पोस्ट किया. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपने देशवासियों का हमारी सरकार में उनके अविश्वसनीय भरोसा के लिए आभार व्यक्त करता हूं. यह समर्थन और स्नेह पूरी सरकार के लिए प्रेरणा और ताकत का सबसे बड़ा श्रोत है. ‘ प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ‘‘इसी जोश और समर्पण के साथ ‘ लोगों की सेवा करती रहेगी.
उन्होंने लिखा, ‘‘हमारे लिए, हमेशा ‘पहले भारत’ है ‘ मोदी ने कहा कि पूरी सत्यनिष्ठा और साफ नीयत के साथ उनकी सरकार ने भविष्योन्मुख और लोगों के अनुकूल फैसले लिए हैं, जो एक नए भारत की नीव रखने का काम कर रहा है.
विदेश नीति, रोजगार सृजन में विफल और नारे गढ़ने में अव्वल रही मोदी सरकार : राहुल
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर आज प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और दावा किया कि यह सरकार कामकाज में फिसड्डी और नारे गढ़ने में अव्वल रही. राहुल ने ट्वीट कर कहा, चार साल का रिपोर्ट कार्ड : कृषि में फेल, विदेश नीति में फेल, ईंधन की कीमतों में फेल और रोजगार सृजन में फेल.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘ मोदी सरकार ने नारे गढ़ने, खुद के प्रचार में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. योग में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘ (मोदी) शानदार जुमलेबाज हैं.’