दो चुनाव हार चुके बार्इचुंग भूटिया सिक्किम के सीएम चामलिंग के खिलाफ ठोक रहे ताल

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया ने अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरूआत करने से पहले कहा है कि क्षेत्रीय पार्टियों के संघीय मोर्चे का विकल्प खुला है, लेकिन उनकी प्राथमिकता सिक्किम डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) को शिकस्त देने की है, जो तकरीबन 25 बरस से सिक्किम की सत्ता पर काबिज है. भूटिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 4:15 PM

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया ने अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरूआत करने से पहले कहा है कि क्षेत्रीय पार्टियों के संघीय मोर्चे का विकल्प खुला है, लेकिन उनकी प्राथमिकता सिक्किम डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) को शिकस्त देने की है, जो तकरीबन 25 बरस से सिक्किम की सत्ता पर काबिज है. भूटिया गुरुवार को औपचारिक तौर पर अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरूआत करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः बाइचुंग भूटिया ने लाॅन्च की अपनी पार्टी, नाम रखा ‘हमरो सिक्किम

भूटिया ने सिक्किम कहा कि वे अपनी ‘हमरो सिक्किम पार्टी’ को मजबूती प्रदान करने को प्राथमिकता देंगे, ताकि राज्य के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग और उनकी एसडीपी को सत्ता से बेदखल कर दिया जाये. 41 वर्षीय पूर्व स्ट्राइकर ने कहा कि हम संघीय मोर्चे या तीसरे मोर्चे के विकल्प को लेकर तैयार हैं, लेकिन आज हमारी पूरी तवज्जो अपनी पार्टी को मजबूत बनाना तथा सिक्किम में सरकार बदलना है. हमारी पार्टी सिक्किम की भ्रष्ट सरकार से लड़ेगी.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में सत्ता रूढ़ आम आदमी पार्टी से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि आप की भ्रष्टाचार से जंग पार्टी को लोगों के नजदीक लेकर आयी. भूटिया ने कहा कि दिल्ली की तुलना में सिक्किम बहुत लोकतांत्रिक राज्य नहीं है. यहां लोग अपनी नाखुशी नहीं जता पाते हैं. अगर वे सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं, तो उन्हें तंग किया जाता है. यह राज्य के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है.

गौरतलब है कि भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर 2014 का लोकसभा चुनाव और 2016 का पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों ही चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके बाद पूर्व फुटबॉलर ने ममता बनर्जी की पार्टी छोड़ दी थी.

Next Article

Exit mobile version