3.15 मिनट के वीडियो में पीएम मोदी ने दे दिया 4 साल का रिपोर्ट कार्ड, बताया – ”साफ़ नीयत, सही विकास”

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने शनिवार को अपना चार साल पूरा कर लिया है. आज ही के दिन मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया था. मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर जहां सत्ता पक्ष के लोग इसे उपलब्धियों से भरा बता रहे हैं वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 7:54 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने शनिवार को अपना चार साल पूरा कर लिया है. आज ही के दिन मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया था.

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर जहां सत्ता पक्ष के लोग इसे उपलब्धियों से भरा बता रहे हैं वहीं विपक्ष मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बता रही है. बहरहाल नरेंद्र मोदी ने चार साल के कार्यकाल पूरा करने पर एक वीडियो ट्वीट किया है. 5 मिनट और 15 सेकंड के इस वीडिया में मोदी ने अपना रिपोर्ट कार्ड दे दिया है. उन्‍होंने सरकार की चौथी वर्षगांठ पर अपनी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले चार सालों में विकास एक जन आंदोलन बन गया है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा , 2014 में आज ही के दिन हमने भारत के बदलाव की दिशा में काम करने की अपनी यात्रा शुरू की थी. उन्होंने कहा , पिछले चार वर्षों में , विकास एक जीवंत जन आंदोलन बन गया है , देश का हरेक नागरिक भारत के विकास पथ से अपने को जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है. 125 करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं.

साफ नीयत , सही विकास हैशटैग के साथ मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करने वाली कई चार्टों , ग्राफिक्स और वीडियो की एक लंबी शृंखला भी पोस्ट किया. उन्होंने कहा , मैं अपने देशवासियों का हमारी सरकार में उनके अविश्वसनीय भरोसा के लिए आभार व्यक्त करता हूं. यह समर्थन और स्नेह पूरी सरकार के लिए प्रेरणा और ताकत का सबसे बड़ा श्रोत है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इसी जोश और समर्पण के साथ लोगों की सेवा करती रहेगी. उन्होंने लिखा , हमारे लिए , हमेशा ‘ पहले भारत ‘ है मोदी ने कहा कि पूरी सत्यनिष्ठा और साफ नीयत के साथ उनकी सरकार ने भविष्योन्मुख और लोगों के अनुकूल फैसले लिए हैं , जो एक नए भारत की नीव रखने का काम कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version