रस्किन बांड 80 के हुए,जश्न जारी

नयी दिल्ली : बच्चों और बड़ों के बीच समान रूप से लोकप्रिय और हर दिल अजीज रस्किन बांड हाल ही में 80 साल के हुए हैं और उनके जन्मदिन को लेकर जश्न का दौर अभी भी जारी है. प्रकाशन कंपनी पेंग्विन इंडिया देशभर में इस संबंध में सप्ताह भर तक चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 2:02 PM

नयी दिल्ली : बच्चों और बड़ों के बीच समान रूप से लोकप्रिय और हर दिल अजीज रस्किन बांड हाल ही में 80 साल के हुए हैं और उनके जन्मदिन को लेकर जश्न का दौर अभी भी जारी है. प्रकाशन कंपनी पेंग्विन इंडिया देशभर में इस संबंध में सप्ताह भर तक चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है.

कंपनी ने कहा, हमने 16 मई को विश रस्किन शुरु किया जहां हम फेसबुक और ट्विटर से रस्किन के लिए दी गयी 80 विशेष शुभकामनाओं को एकत्रित कर रहे हैं. इसके बाद आस्क रस्किन शुरु किया जायेगा जहां हम सर्वश्रेष्ठ दस सवालों को चुनेंगे जिनका जवाब रस्किन पेंग्विन इंडिया के ट्विटर हेंडल पर देंगे. इस मौके पर रस्किन की गल्प और गैर गल्प कथाओं का एक नया सेक्शन भी बुक स्टाल पर आ चुका है.

रुपा प्रकाशन ने राइटस आन दी हिल नामक संग्रह जारी किया है जिसमें लोकप्रिय और कम लोकप्रिय कहानियों को शामिल किया गया है. इसमें एक कहानी मास्टरजी भी शामिल है जिसमें एक युवक अपने पुराने हिंदी अध्यापक से रेलवे प्लेटफार्म पर मिलता है. 500 से अधिक किताबें लिख चुके बांड को साहित्य अकादमी पुरस्कार , 1999 में पद्मश्री और इस वर्ष के शुरुआत में पद्मभूषण पुरस्कार से नवाजा गया है.

Next Article

Exit mobile version