”महानदी विवाद” को तूल देकर बीजद लोगों को गुमराह कर रही है : प्रधानमंत्री मोदी
कटक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि वह महानदी जल विवाद को तूल देकर लोगों को गुमराह कर रही है. मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ओडिशा सरकार लोगों को गुमराह कर रही है… उसके द्वारा उठाया गया महानदी जल विवाद […]
कटक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि वह महानदी जल विवाद को तूल देकर लोगों को गुमराह कर रही है. मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘ओडिशा सरकार लोगों को गुमराह कर रही है… उसके द्वारा उठाया गया महानदी जल विवाद इसका स्पष्ट उदाहरण है.’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में ‘विफल’ रही है. मोदी ने कहा कि बीजद सरकार ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि महानदी का आधा से अधिक पानी बंगाल की खाड़ी में चला जाता है और बर्बाद हो जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि केंद्र ने जब बातचीत के जरिये मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की तो ओडिशा सरकार ने सहयोग नहीं किया और खुद ही पीछे हट गयी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को लागू करने में ‘पूरी तरह विफल’ रही है.