31.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद के खिलाफ श्रीलंका से सहयोग की जरुरत :स्वामी

नयी दिल्ली: भाजपा के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भारतीय उप-महाद्वीप में आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए भारत और श्रीलंका के बीच नजदीकी सहयोग की आज जोरदार वकालत की. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 23 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर स्वामी ने लिट्टे का सफाया करने के लिए श्रीलंका सरकार की सराहना की. […]

नयी दिल्ली: भाजपा के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भारतीय उप-महाद्वीप में आतंकी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए भारत और श्रीलंका के बीच नजदीकी सहयोग की आज जोरदार वकालत की.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 23 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर स्वामी ने लिट्टे का सफाया करने के लिए श्रीलंका सरकार की सराहना की. 1991 में लिट्टे के आतंकियों ने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान राजीव गांधी की हत्या करदी थी.स्वामी ने कहा, ‘‘लिट्टे का पूरी तरह सफाया करने और उसके संगठन को नष्ट करने के लिए आज राष्ट्र को श्रीलंका को बधाई देनी चाहिए.’’ तमिलनाडु में ट्रेन में विस्फोट की हाल की घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय उप-महाद्वीप में आतंकवाद के विरुद्ध एक रणनीति बननी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय उप-महाद्वीप में आतंकवाद रोधी रणनीति बनाने के लिए भारत को श्रीलंका से सकारात्मक वार्ता करनी चाहिए.’’तमिलनाडु में हाल में हुई आतंकी घटना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि श्रीलंका के इस्लामी कट्टरपंथियों का पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त करके भारत में आकर आतंकी गतिविधियों में संलग्न होने की घटनाओं को देखते हुए यह और भी जरुरी हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें