चुनाव के बाद पहली बार अमेठी पहुंचे राहुल और प्रियंका

अमेठी: लोकसभा चुनाव में देश में कांग्रेस के निराशाजनक परिणाम के बाद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पहली बार अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी पहुंचे और चुनाव में साथ देने के लिये जनता का धन्यवाद किया. राहुल ने गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 4:31 PM

अमेठी: लोकसभा चुनाव में देश में कांग्रेस के निराशाजनक परिणाम के बाद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पहली बार अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी पहुंचे और चुनाव में साथ देने के लिये जनता का धन्यवाद किया.

राहुल ने गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में अमेठी संसदीय क्षेत्र के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ संक्षिप्त बातचीत के बाद कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के ‘अच्छे दिन’ नहीं थे लेकिन उसके बावजूद अमेठी और रायबरेली ने मेरा साथ दिया, इसके लिये बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने कहा ‘‘अब संघर्ष का समय है…. संघर्ष किया जाएगा.’’ कार्यकर्ताओं द्वारा अमेठी में इस बार राहुल की कम अंतर से जीत की समीक्षा की जरुरत बताए जाने पर प्रियंका ने कहा कि वह इसके लिये एक हफ्ते बाद आएंगी.

गौरतलब है कि वर्ष 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल ने तीन लाख 70 हजार 198 मतों के विशाल अंतर से जीत हासिल की थी जबकि इस साल हुए चुनाव में वह एक लाख सात हजार 903 मतों से ही जीत दर्ज कर सके. इस तरह उनके जीत के अंतर में खासी गिरावट आयी है.

इसके पूर्व, राहुल और प्रियंका ने अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कार्यालय स्थित चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.दोनों ने जामो विकास खण्ड स्थित बरौलिया गांव जाकर वहां गत 19 मई को हुए अग्निकांड के पीडितों से मुलाकात की और मदद का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version