माकपा के वरिष्ठ नेता उमानाथ का निधन, नेताओं ने शोक व्यक्त किया

तिरचिरापल्ली (तमिलनाडु): माकपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद आर उमानाथ का आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे. वह 93 वर्ष के थे.उमानाथ के परिवार में दो बेटियां हैं. उनकी पत्नी एवं जानी मानी वामपंथी नेता पप्पा उमानाथ और उनकी एक अन्य पुत्री नेत्रवती का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 4:37 PM

तिरचिरापल्ली (तमिलनाडु): माकपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद आर उमानाथ का आज यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार थे.

वह 93 वर्ष के थे.उमानाथ के परिवार में दो बेटियां हैं. उनकी पत्नी एवं जानी मानी वामपंथी नेता पप्पा उमानाथ और उनकी एक अन्य पुत्री नेत्रवती का उनसे पहले निधन हो चुका था.उमानाथ की बेटियां यू वासुकी और यू निर्मलारानी माकपा का हिस्सा हैं. वासुकी उत्तर चेन्नई के लिए 24 अप्रैल को हुए लोकसभा चुनाव में खडी हुई थीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पडा.

माकपा के राज्य सचिव जी रामकृष्णन ने बताया कि उमानाथ ने आज सुबह यहां एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. पार्टी के महासचिव प्रकाश करात ने गत सप्ताह उमानाथ से मुलाकात की थी. उमानाथ ने 1962 और 1965 में दो बार सांसद के रुप में पुडुकोट्टई का प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलावा वह नागपट्टिनम से तमिलनाडु विधानसभा में दो बार विधायक भी रहे थे.

Next Article

Exit mobile version