15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 मई का इतिहास : नेहरू का आज ही हुआ था निधन, बड़े विमान हादसे व भूकंप, और जानें

नयी दिल्ली: इतिहास एक दिन में नहीं बनता, लेकिन किसी एक दिन की बड़ी घटना इतिहास में एक बड़ा मोड़ ले आती है. 27 मई कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह एक साधारण-सा 24 घंटे का दिन ही था, लेकिन इस दिन के नाम पर इतिहास की कई बड़ी घटनाएं दर्ज हैं. […]

नयी दिल्ली: इतिहास एक दिन में नहीं बनता, लेकिन किसी एक दिन की बड़ी घटना इतिहास में एक बड़ा मोड़ ले आती है. 27 मई कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह एक साधारण-सा 24 घंटे का दिन ही था, लेकिन इस दिन के नाम पर इतिहास की कई बड़ी घटनाएं दर्ज हैं. भारत के इतिहास की बात करें तो 27 मई को देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन हुआ था. इसके अलावा महात्मा गांधी की हत्या का मुकदमा भी 27 मई को ही शुरू हुआ था. देश दुनिया की 27 मई की अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है :

1813 : अमेरिका ने फोर्ट जार्ज, कनाडा पर कब्जा किया.

1895 : ब्रिटिश अविष्कारक बर्ट एक्रेस ने फिल्म कैमरा/प्रोजेक्टर का पेटेंट कराया.

1908 : मौलाना हकीम नुरूद्दीन अहमदिया मुस्लिम समुदाय के पहले खलीफा बने.

1921 : ब्रिटेन के नियंत्रण के 84 बरस बाद अफगानिस्तान को संप्रभुता मिली.

1927 : चीन के गृह युद्ध में जापानी सेना का दखल.

1941 : जर्मन जंगी जहाज बिस्मार्क को ब्रिटिश नौसेना ने डुबोया.

1948 : महात्मा गांधी की हत्या का मुकदमा शुरू.

1964 : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन.

1977 : पैन एम और केएलएम के दो विमान टकराए, 582 की मौत.

1980 : दक्षिण कोरियाई पुलिस ने जन आंदोलन को कुचला, 2000 की मौत.

1991 : आस्ट्रिया के बोइंग विमान में धमाका, 223 मरे.

2006 : हॉलीवुड की चार फिल्मों में सुपरमैन की भूमिका निभाने वाले क्रिस्टोफर रीव घोड़े से गिरे. गर्दन से नीचे के हिस्से में पक्षाघात.

1997 : केवल महिलाओं का पहला दल उत्तरी ध्रुव पर पहुंचा. दल में 20 ब्रिटिश महिलाएं.

2006 : इंडोनेशिया में भीषण भूकंप, 6,600 की मौत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें