छत्तीसगढ के मतदाताओं ने जमकर किया नोटा का इस्तेमाल

रायपुर: छत्तीसगढ में बीते लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने इनमें से कोई नहीं (नोटा) विकल्प का जमकर इस्तेमाल किया है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक यह राजनीतिक दलों के प्रति लोगों की नाराजगी है वहीं राज्य का मुख्य विपक्षी दल इसे साजिश बता रहा है. देश में हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदाताओं के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2014 7:42 PM

रायपुर: छत्तीसगढ में बीते लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने इनमें से कोई नहीं (नोटा) विकल्प का जमकर इस्तेमाल किया है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक यह राजनीतिक दलों के प्रति लोगों की नाराजगी है वहीं राज्य का मुख्य विपक्षी दल इसे साजिश बता रहा है.

देश में हुए लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदाताओं के लिए इनमें से कोई नहीं (नोटा) का विकल्प दिया गया था.इससे पहले विधानसभा चुनावों में मतदाता इस बटन को दबाकर अपनी राय जाहिर कर चुके हैं लेकिन यह पहला लोकसभा चुनाव है जिसमें इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में नोटा का भी बटन था.छत्तीसगढ के मतदाताओं ने इस विकल्प का जमकर इस्तेमाल किया और राज्य के पांच लोकसभा सीटों में यह तीसरे स्थान पर रहा है.

छत्तीसगढ में तीन चरणों में हुए मतदान के दौरान यहां के एक करोड 22 लाख 50 हजार 211 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.इनमें 63 लाख 19 हजार 415 पुरुष मतदाता एवं 59 लाख 30 हजार 796 महिला मतदाता शामिल हैं. इन मतदाताओं में से दो लाख, 24 हजार, 889 मतदाताओं ने नोटा बटन को दबाकर अपना मत दिया है.

Next Article

Exit mobile version