तिहाड में पत्नी, आप नेताओं से मिले केजरीवाल

नयी दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह तिहाड जेल परिसर में घूमने के लिए निकले, जहां पर मानहानि के मामले में वह बंद हैं. उन्होंने मिलने के लिए आयी अपनी पत्नी और आप के कुछ नेताओं से मुलाकात की. तिहाड जेल के सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल रात में सो गए और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2014 12:16 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह तिहाड जेल परिसर में घूमने के लिए निकले, जहां पर मानहानि के मामले में वह बंद हैं. उन्होंने मिलने के लिए आयी अपनी पत्नी और आप के कुछ नेताओं से मुलाकात की.

तिहाड जेल के सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल रात में सो गए और सुबह जल्दी उठकर सैर के लिए निकले और फिर अपनी कोठरी में वापस आ गए जहां पर उन्हें सुबह का नाश्ता दिया गया जिसमें चाय और ब्रेड थी. उन्होंने करीब तीन-चार अखबार भी पढे.

सुबह करीब 10 बजे आप प्रमुख ने पार्टी सहयोगियों संजय सिंह और आशुतोष से करीब 30 मिनट तक मुलाकात की और अपनी पत्नी सुनीता से भी मिले जो उनके लिए कपडे और दवाईयां लेकर आयी थीं.जेल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने कुछ गार्ड और जेल कर्मियों से भी बातचीत की. उनसे मिलकर उन्होंने बताया कि वह उनके जैसे आम आदमी के लिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड रहे हैं और इसी कारण से वह जेल में हैं.’’

भाजपा नेता नितिन गडकरी की तरफ से आपराधिक मानहानि की शिकायत पर 10,000 रुपये का मुचलका जमा नहीं करने के बाद केजरीवाल को कल गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अदालत ने उन्हें 23 मई तक के लिए तिहाड जेल भेज दिया. आप नेता को कल रात जेल का खाना परोसा गया जिसमें चपाती, सब्जी और दाल थी.

Next Article

Exit mobile version