प्रवीण तोगड़िया नरेंद्र मोदी को टक्कर देने बनाएंगे पार्टी, कहा -‘माइनस 25 परसेंट”
वडोदरा: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने आज कहा कि वह 24 जून को एक नई पार्टी लेकर आएंगे. यहां संवाददाताओं से बात करते हुए तोगड़िया ने मोदी सरकार की आलोचना की और उसपर वादों से मुकरने और लोगों की आकांक्षाएं पूरी नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने मोदी सरकार के […]
वडोदरा: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने आज कहा कि वह 24 जून को एक नई पार्टी लेकर आएंगे. यहां संवाददाताओं से बात करते हुए तोगड़िया ने मोदी सरकार की आलोचना की और उसपर वादों से मुकरने और लोगों की आकांक्षाएं पूरी नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने मोदी सरकार के प्रदर्शन को ‘माइनस 25 परसेंट’ बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री की विदेश नीति को “ खराब ‘ बताया. तोगड़िया ने कहा कि “बड़े सपने बेचना काफी नहीं है.”
साथ ही कहा कि राष्ट्र निर्माण, “कार्यों की सच्चाई पर निर्भर होती है जो जमीनी स्तर पर नजर आनी चाहिए.” उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा से जुड़े कई लोग मोदी सरकार से “नाराज” और “चकित” हैं क्योंकि वह ‘‘वैचारिक, समाजिक-राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर कुछ करती हुई नहीं दिख रही और कुछ मामलों में बात से पलटते हुए भी नजर आयीहै.”