CBSE कल जारी करेगा 10वीं बोर्ड के नतीजे, ऐसे करें चेक

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम कल, यानी मंगलवार को घोषित किये जाएंगे. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, नतीजे 29 मई को शाम चार बजे घोषित किये जाएंगे. इस साल परीक्षाएं विवादों में घिरी रहीं और कई स्थानों पर प्रश्न-पत्र लीक होने की खबरें आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2018 4:00 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम कल, यानी मंगलवार को घोषित किये जाएंगे.

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, नतीजे 29 मई को शाम चार बजे घोषित किये जाएंगे.

इस साल परीक्षाएं विवादों में घिरी रहीं और कई स्थानों पर प्रश्न-पत्र लीक होने की खबरें आयी थीं. लेकिन मानव संसाधन मंत्रालय ने छात्रों को हितों को देखते हुए पुनर्परीक्षा नहीं कराए जाने का फैसला किया था.

इस साल 10वीं की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए.

CBSE 10th रिजल्ट चेक करने का यह है तरीका

  • CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in या results.nic.in पर जायें.
  • Class 10 Exam Results पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलेगा, उस पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा.
  • अब आप इसे चाहें तो रिजल्ट को सेव करें या प्रिंटआउट ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version