तेलुगु देशम पार्टी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एनटी रामाराव के लिए भारत रत्न की मांग की है. एनटी रामाराव पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी के संस्थापक थे. हालांकि उनकी इस मांग पर अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. 29 मार्च 1982 को तेलुगू फिल्मों के अभिनेता एन टी रामाराव ने तेलुगू देशम पार्टी का गठन किया था.
Advertisement
चंद्रबाबू नायडू ने टीडीपी संस्थापक एनटी रामाराव के लिए मांगा भारत रत्न
तेलुगु देशम पार्टी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एनटी रामाराव के लिए भारत रत्न की मांग की है. एनटी रामाराव पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगू देशम पार्टी के संस्थापक थे. हालांकि उनकी इस मांग पर अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. 29 मार्च 1982 को […]
एनटी राव का पूरा नाम नन्दमूरि तारक रामाराव का जन्म 28 मई 1923 को हुआ था. राव पहले अभिनेता बने फिर फिल्मों के निर्देशन का काम किया. इसके बाद वह राजनीति में आये 29 मार्च 1982 को तेलुगू देशम पार्टी का गठन किया. राजनीतिक विशलेषकों का मानना है कि यह 2019 की बिसात है. अगर केंद्र सरकार भारत रत्न देने से इनकार करती है तो इसका सीधा फायदा टीडीपी को मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चंद्रबाबू आक्रामक रुख अपनाये हुए हैं. आज ही उन्होंने विजयवाड़ा में काले धन को लेकर भी पीएम पर निशाना साधा है. पार्टी के सालाना बैठक में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार के पिछले चार साल में किसी को भी कोई फायदा नहीं हुआ है. वह एक कैंपेन प्रधानमंत्री से अधिक कुछ नहीं हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement